उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | महतिनिया गाँव में लालजी ने मास्क वितरित कर लोगों को किया जागरूक
March 27, 2020 2:23 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धर्थनगर । कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भी कमर कस ली गई है । इसी कड़ी में भनवापुर विकास खण्ड के महतिनिया गाँव में वरिष्ठ समाजसेवी लालजी शुक्ला ने दर्जनों लोगों को मास्क वितरित किया और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया ।
समाज सेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि श्री लालजी शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों को कोरोना के खतरे से लगातार अवगत कराते आ रहे है उन्हें बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का लोग पालन करें । इसी में हम सभी की भलाई है । श्री शुक्ला ने बताया कि इसी कड़ी में दर्जनों गरीब ज़रूरत मन्दों को मास्क वितरित किया जिसमें रामदीन ,चौले, मुईला देवी, अब्दुल करीम, हैदर अली, बब्बू शुक्ला, झिनकन, निर्मला देवी, रमाकांत, मूसे हरिजन, आदि लोग शामिल रहे ।