उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज विधायक ने कोरोना को देखते हुए विधायक निधि का दो करोड़ दिया, कहा जनता हित सर्वोपरि ।
March 26, 2020 6:08 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । भाजपा विधायक एवं हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मेरी 2 करोड़ की विधायक निधि से कोरोना को देखते हुए जितनी धनराशि की ज़रूरत हो उसमे से जनहित के लिए ले लिया जाये ।
श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में यह उभी लिखा है कि इससे पहले भी कोरोना महामारी को देखते हुए अपने एक माह के वेतन और कुछ संभ्रांत नागरिकों से सहयोग राशि लेकर एसडीएम डुमरियागंज को दे चुका हूँ ।
उन्होंने कहा कि उन्हीं के शब्दों में, विधायक निधि मेरी अपनी नहीं बल्कि जनता की है जनता की आवश्यकता के लिए है इसीलिए मैंने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को लिखा है कि जितने भी धन की जरूरत पड़े जनता का धन है वह स्वेच्छा से ले सकते हैं, जनता की सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है—–। अंत में उन्होंने कहा कि नागरिकों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिये क्योंकि जान है तो जहान है ।