उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
Prabhav India | रऊफ चौधरी को दबिस्ताने उर्दू का मुम्बई अध्यक्ष किया गया मनोनीत, बधाइयों का तांता
March 23, 2020 2:14 pm
जीएच कादिर
सिद्धर्थनगर/ मुम्बई । ज़िले के इटवा तहसील निवासी एवं मुम्बई में बिज़नेस कर रहे समाजसेवी रऊफ चौधरी को उनकी सामाजिक और अदबी खिदमात को देखते हुए दबिस्ताने उर्दू का मुम्बई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
श्री रऊफ के अध्यक्ष बनने पर समाजसेवा और साहित्य से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है । लेखक एवं साहित्यकार जीएच कादिर ने कहा कि रऊफ चौधरी समाजसेवा और उर्दू को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं । वहीं शायर आलम निज़ामी ने कहा कि श्री रऊफ चौधरी की अदबी खिदमात की जितनी तारीफ की जाये कम है । उनके अध्यक्ष चुने जाने पर अख्तर इलाहाबादी, जमील असग़र, उरुसा अर्शी, उस्मान उतरौलवी, अजमल सिद्धार्थनगरी, शमीम सिद्धार्थनगरी, अहमद शकील, आरिफ मकसूद, शमीम खान , इम्तियाज़ उर्दू आदि ने बधाई दी है ।