उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
बसपा सुप्रीमों मायावती ने 10 नवम्बर को बुलाई अहम बैठक, घोषित प्रत्याशियों की ताकत का करेंगी आँकलन
November 9, 2016 7:30 am
आगरा : यूपी के तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती चिंतित हैं। महागठबंधन की चर्चा के बाद बसपा हाईकमान ने 10 नवम्बर को अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक बसपाइयों के लिए अहम इसलिए भी मानी जा रही है, क्योंकि बैठक में महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती इस बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश तो देंगीं, साथ ही मुस्लिम मतों को लेकर भी रणनीति बनाएंगी।
इस विषय पर भी हो सकती है चर्चा
इस महागठबंधन से निपटने के लिए मौजूदा प्रत्याशी सक्षम रहेंगे या नहीं, या फिर किसी और मजबूत प्रत्याशी को उतारा जाए, इस पर भी चर्चा हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो बसपा से घोषित हो चुके कई प्रत्याशियों का यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बसपा के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरने का सपना टूट जाएगा।