ताज़ा खबर

IMG_20200318_204029_copy_600x450

Prabhav India | कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई के साथ जागरूकता ज़रूरी : अनस आब्दीन

IMG_20200318_204029_copy_600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं । सामाजिक संस्था तनु अनस वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट अनस आब्दीन ने कोरोना को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से जारी सलाह का पालन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बेहद ज़रूरी है । आगे कहा कि बिना वजह घर से न निकलें, भीड़ में जाने से बचें,हाथ मिलाने से बचें । यदि छींक या खाँसी आये तो एहतियातन डॉक्टर को ज़रूर दिखाएँ । बाहर निकलने के लिए मास्क, गमछा, रुमाल का प्रयोग करें । साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । हाथ नियमित धोते रहना चाहिए । कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बेहद ज़रूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india