उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | शायद उनका आखिरी हो यह सितम , बाँसी में सलमा आगा ने क्यों सुनाया यह गीत ।
March 16, 2020 3:46 pm
जीएच कादिर की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर । शायद उनका हो आखिरी यह सितम…कहकर अपनी बात को शुरू किया । प्रसिद्ध अदाकारा और गायक सलमा आगा ने । वह रविवार को ज़िले के बाँसी में एसके मैरेज हाल के उदघाटन और एक कवि सम्मेलन में भाग लेने आयी थीं । प्रभाव इंडिया से उन्होंने कई मुद्दों पर बात किया ।
धाकड़ आवाज़ की महिला ने कहा कि आज देश को भाईचारे और अमन की ज़रूरत है । हर हिंदुस्तानी आपस में भाई भाई है । सरकारों को जनता के हित के बारे में सदैव सोचना चाहिए । मौजूद हालात में इशारों इशारों में अपने गाये गीत का एक मुखड़ा भी सुनाया कि शायद उनका आखिरी हो यह सितम ।
बातचीत में सलमा आगा ने आगे कहा कि आजकल के फ़िल्मी गानों की लोकप्रियता की आयु बहुत कम होती है । फिल्में बाजार के हिसाब से बनने लगी है । उन्होंने आगे कहा कि अदब और मुशायरा आपस में लोगों को जोड़ता है । तकनीक के दौर में लोग लिखने वाले मिल रहे हैं, ऐसे लोगों की कद्र होनी चाहिए ।
सिद्धार्थनगर के दौरे पर आने को लेकर सलमा आगा ने कहा कि वह कार्यक्रम आयोजक शमीम खान की बेहद शुक्रगुज़ार हैं जिनके बुलाने पर इतनी अच्छी जगह आने का मौका मिला ।
बाँसी । ज़िले के बाँसी क़स्बे में एसके मैरेज हाल के उदघाटन के मौके पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का भी आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय सम्मानित लोगों के अलावा कई नामचीन शायर भी प्रतिभाग किये ।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति..…
उद्घाटन के अवसर पर महाराष्ट्र कैबिनेट मिमिस्टर डॉक्टर जितेंद्र अव्हाड़, पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, आप सांसद संजय सिंह, पूर्व विधायक लालजी यादव, चमन आरा, रऊफ चौधरी, इम्तियाज़ उर्दू,नीलम यादव आदि मौजूद रहे ।
मुशायरे में इन्होंने की शिरकत।
कुछ देर तक चले मुशायरे में सलमा आगा, आलम निज़ामी, अजमल सिद्धार्थनगरी, उरुसा अर्शी, ज्योति त्रिपाठी, रिनी रिज़वी, जमील असग़र, शमीम सिद्धार्थनगरी , शबीना अदीब, जौहर कानपुरी , नदीम फर्रुख आदि मौजूद रहे ।