ताज़ा खबर

IMG_20200314_100554_copy_600x450

Prabhav India | डुमरियागंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन,107 जोड़े एक-दूजे के हुए

IMG_20200314_100554_copy_600x450
जीएच कादिर

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील परिसर में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना के तहत कुल 107 जोड़ों का विवाह धार्मिक रिति-रिवाजों से कराया गया। जिसमें 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया गया। प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की धनराशि व्यय की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों का घर बसाने के लिए लागू की गई है, जिनकी शादी रुपये के अभाव में वक्त पर नहीं हो पाती थी। इसी को ध्यान में रखकर सामूहिक विवाह योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत सरकारी खर्च से वधू के खाते में नकदी जमा करने के अलावा, बर्तन, सूटकेस, पायल, बिछिया, चुनरी, कपड़ा व श्रृंगार का सामान भेंट किया गया। इसके अलावा वर को कपड़े की भी सौगात दी गई। इसी क्रम मे कमिश्नर बस्ती मंडल अनिल सागर व डीआईजी आशुतोष कुमार ने भी अपने संबोधन मे मुख्यमंत्री सामूहिक योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वर वधू को एक साथ जीवन बीताने का आशीर्वाद दिया।इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसपी विजय ढुल, एसडीएम त्रिभुवन कुमार,सीओ महेंद्र सिंह देव,इंस्पेक्टर केडी सिंह, हियुवा नेता अज्जू हिन्दुस्तानी, प्रमुख प्रतिनिधी लवकुश ओझा, नरेंद्र मणि त्रिपाठी,राजू पाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india