ताज़ा खबर

IMG-20200307-WA0000_copy_600x450

Prabhav India | औषधियो को डाल कर किया गया यज्ञ कोरोना वायरस पर प्रभावी : विधायक

 

IMG-20200307-WA0000_copy_600x450

 जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमारा देश पूरी तरह तैयार है और किसी भी नागरिक को घबराने की ज़रूरत नहीं है। भले ही अन्य देशों में इसके तीन हजार से ज्यादा मरीज़ मिले हो लेकिन हमारे देश के स्वास्थय मंत्रालय का कहना है कि हम सभी सुरक्षित है और इससे लड़ने की पूरी तैयारी भी है।
यह बातें विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डुमरियागंज स्थित मंदिर चौराहे पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित यज्ञ के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार सभी जड़ी बूटियों को एक साथ मिलाकर अगर हवन किया जाए तो उससे फैलने वाला प्रदूषण कई प्रकार के वायरस को पूरी तरह खत्म कर सकता है चाहे वह कोरोना वायरस ही क्यो न हो। उन्होंने लोगों से कहा जगह जगह इस तरह का आयोजन किया जाएगा ताकि वायरस का असर न फैलने पाए । जनता भयभीत न हो देश से लेकर प्रदेश सरकार तक इस वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है।साफ सफाई ,जागरूकता व खान पान का विशेष ध्यान ही इससे बचाव का प्रथम कदम है। इस मौके पर भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी लवकुश ओझा, रमेश लाल श्रीवास्तव, अनिल सोनी, सुगन्ध, पारसनाथ अग्रहरि, चन्द्रभान अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india