उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
गरीबों के लिए संजीवनी की तरह है आयुष्मान कार्ड : जिलाधिकारी
February 27, 2020 4:07 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर। आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।इस योजना के पात्र प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।जो गरीबों के लिए संजीवनी की तरह है।
यह जानकारी डुमरियागंज स्थित न्यू स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित स्वास्थय विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी पैनल में शामिल निजी या सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी द्वारा लिए जा सकते हैं साथ ही कैशलेस लाभ लेने की भी अनुमति है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सीमा राय ने कहा कि गांव गांव लोग अपने अपने आयुष्मान कार्ड आशा, एएनएम,लोकवाणी केंद्र व कैम्पो में अधिक से अधिक संख्या में बनवाए। ताकि सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलायी जा रही यह महत्वपूर्ण योजना शत प्रतिशत सफल हो सके।इस दौरान उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार , आयुष्मान भारत प्रभारी प्रशांत अस्थाना,सीएचसी अधिक्षक डा0 एन के गुप्ता,डा0 मुस्तकीम अंसारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह देव ,एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, हरिशंकर सिंह ,अमित त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी ,दुर्गेश सिंह ,विनय सिंह ,संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।