ताज़ा खबर

IMG_20200221_084009-600x450

लखनऊ : 23 फ़रवरी को मरहूम इब्ने हसन के ईसाले सवाब में होगी मजलिस

 

IMG_20200221_084009-600x450

नकी हैदर

अंजुमन ए अब्बासिया के सदस्य स्वर्गीय हसन साहब की मजलिस 23 फ़रवरी को

वरिष्ठ समाज सेवी स्वास्थय महानिदेशालय लखनऊ में समीक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त स्वर्गीय इब्ने हसन रिजवी का देहांत इसी महीने की दो तारीख को उनके लखनऊ में बाग मक्का स्थति आवास पर हुआ था ।
शिया समाज से ताल्लुक रखने वाले इबने हसन साहब लखनऊ की सबसे पुरानी अंजूमनो मे शामिल अंजुमने ए आबासिया के वरिष्ठ सदस्य थे उनहोने अपने जीवन में लगातार गरीबो और जरुरतमंद लोगों की मदद करी थी इस समबन्ध में उनको याद करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सभासद श्री नकी हैदर काफी भावुक हो गए उनहोने दिवंगत के समबन्ध में बताया की वो सदैव समाज के लिए एक आदर्शवादी सोच रखने वाले शख्स थे उनके अंदर समाज के पिछङे और निचले तबके के लोगों के लिए विशेष दिली लगाव था जिनके लिए वो लगातार काम करते थे स्वर्गीय हसन अपने पीछे दो बङे भाई,पत्नी एक लङका और एक विवाहित पुत्री को छोङकर गए हैं
स्वर्गीय इब्ने हसन रिजवी के इसाले सवाब के लिए मातम और मजलिसो का दौर लगातार उनके बाग मक्का स्थति आवास पर जारी है इसी क्रम में उनके चालीसवे की पुरुषों की मजलिस रविवार 23 फरवरी को इमामबाड़ा आग़ा बाक़र में और औरतो की मजलिस उनके बाग़ मक्का स्थति आवास पर ही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india