नेपाली पत्रकार के पिता का आकस्मिक निधन, शोक
February 5, 2020 2:19 pm
सग़ीर ए ख़ाकसार
बढ़नी, सिद्धार्थनगर।अवधी पत्रकार संघ नेपाल के केंद्रीय समिति के सदस्य और पत्रकार राहुल मोदनवाल के पिता राम मिलन मोदनवाल के आकस्मिक निधन पर सीमाई पत्रकारों ,सामाजिक कार्यकताओं व सियासी दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
राहुल के पिता का सोमवार की रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था।वह करीब 65 साल के थे।मंगलवार को कृष्णा नगर के सुरही नाले पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।जिसमें विभिन्न सियासी दलों के नेता,पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।राहुल के पिता के निधन पर हिंदी मंच नेपाल के अध्यक्ष मंगल प्रसाद गुप्ता,मेयर रजत प्रताप शाह,मौलाना मशहूद नेपाली,असलम खान,सरदार गुरुशरण, दिनेश गुप्ता, इक़रार खान,इंतेखाब खान,अजय मिश्रा,शाहबाज़ खान,अब्दुल कलाम खान,सनी सरदार,विजय श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा ,अरुण गुप्ता,गोपाल चंदेल,सग़ीर ए ख़ाकसार, बृजेश कुमार कसौधन, विपिन गुप्ता,आदि ने संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।