ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_200102_195242450-600x450

डुमरियागंज की साइमा ने किया नेट परीक्षा उत्तीर्ण, बधाइयों का तांता

 

PhotoPictureResizer_200102_195242450-600x450

सग़ीर ए ख़ाकसार/वरिष्ठ पत्रकार

सिद्धार्थनगर।अपनी मेहनत, लगन और कोशिशों से ज़िले की बेटियां समाज के हर क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा में कामयाबी हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।डुमरिया गंज की बेटी साइमा ने उर्दू विषय में अखिल भारतीय नेट जेआरएफ असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2019 पास कर क्षेत्र नाम रोशन किया है।
साइमा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।डुमरियागंज तहसील अंतर्गत ग्राम खुर्पवा निवासी मलिक आफताब वहीद सेवानिवृत्त सब रजिस्ट्रार की बेटी
साइमा की प्रारंभिक शिक्षा इस्लामी मदरसा से हुई
और हाइस्कूल की परीक्षा पीपुल्स इण्टर कॉलेज डुमरियागंज व इण्टर मीडिएट मौलना आज़ाद इण्टर कॉलेज कादिराबाद से पास किया।तत्पश्चात

स्नातक , परास्नातक अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बेहतर नम्बरों से उत्तीर्ण किया।
बताते चलें कि साइमा की छोटी बहन मंतशा ने भी वर्ष 2019 नीट परीक्षा में अखिल भारतीय उच्चतम रैंक हासिल कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय से एमबीबीएस कर रही हैं।

साइमा की इस कामयाबी पर डॉ मोहम्मद ताहिर,इंजीनियर इरशाद अहमद खान,तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए खकसार,निहाल अहमद ,जमाल खान,रियाज़ खान,ज़िया मलिक,सिद्धार्थ नगर के पूर्व नपा अध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी,जावेद हयात, मुफ़्ती हसानुल्लाह , मौलाना मुस्लेहुद्दीन क़ासमी आदि ने मुबारकबाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india