उत्तर प्रदेशबलरामपुरशिक्षासिद्धार्थनगर
वरिष्ठ पत्रकार सगीर ए खाकसार हुए सम्मानित, लोगों ने दी बधाई
December 10, 2019 8:19 am
प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर।वरिष्ठ पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट सग़ीर ए ख़ाकसार को शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।उन्हें यह सम्मान रविवार को जिले के डुमरियागंज में आयोजित पूर्वांचल साहित्य महोत्सव में जाने माने साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ला के हाथों प्रदान किया गया।
सिद्धार्थ नगर ज़िले के बाँसी कस्बे के रहने वाले ख़ाकसार लंबे समय से पत्रकारिता पेशे से जुड़े हैं।शिक्षा के क्षेत्र में देश मे काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष ख़ाकसार विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं ।छात्र जीवन में छात्र राजनीतिको में सक्रिय रहने वाले ख़ाकसार ने अन्ना आंदोलन में भी अपनी महती भूमिका निभाई थी आप सिद्धार्थनगर के को ऑर्डिनेटर थे।फिलवक्त पचपेड़वा बलरामपुर में एक विद्यालय का संचालन कर रहे हैं।इससे पूर्व उन्हें डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड और इंडो नेपाल सामाजिक विकास मंच दुआरा भी सम्मानित किया जा चुका है।
उन्हें सम्मानित किए जाने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी धुर्व गुप्त, शमीम अख्तर अंसारी,इंजीनियर इरशाद अहमद खान,दिनेश पाठक,कामिल खान,जमील सिद्दीकी,टीबी लाल,यसोदा श्रीवास्तव,नज़ीर मलिक, मो इब्राहिम ,अफ़रोज़ मलिक, अहमद वहीद,कैफ फारूकी, नियाज़ कपिलवस्तुवी, अहमद फरीद अब्बासी,संतोष श्रीवास्तव, रत्नेश शुक्ला,अजय श्रीवास्तव,बलराम त्रिपाठी,निज़ाम अहमद,करम हुसैन इदरीसी, इमामुद्दीन, जीएच कादिर, अख्तर हुसैन दुबई,निहाल अहमद,डॉ शेख अकील,दिनेश मिश्र,अवधेश गुप्ता,सरदार हरभजन सिंह, त्रियुगी अग्रहरि,ओमकार गुप्ता,मो जमाल खान,अकील मियां,शाहिदा शेख,रागिनी श्रीवास्तव,डॉ श्वेता श्रीवास्तव,समीना ईसार,रोहित मीत आदि ने बधाई दी है।