ताज़ा खबर

IMG_20191122_163028-600x450

Prabhav India | डुमरियागंज में चिंकू यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने मनाया मुलायम सिंह का जन्म दिन

IMG_20191122_163028-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय सपा कार्यालय पर विधान सभा प्रभारी एवं पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ़ चिंकू यादव की अगुवाई में सपा संरक्षक मुलायम यादव का जन्म दिन मनाया गया । इस अवसर पर चिंकू यादव, अफसर रिज़वी, घिसियावन यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद जमाल, लवकुश तिवारी, अजय यादव, रघुनन्दन पांडेय ने संबोधन भी किया । सभी नेताओं ने मुलायम सिंह के संघर्षों को याद करते हुए उनके शतायु होने की कामना भी किया । बाद में सपाइयों ने केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न में पटाखे भी फोड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india