ताज़ा खबर

rajneeti3

युवा नेता अमित चौबे ने सीएम से की मुलाकात, फरेंदा से हो सकते हैं सपा प्रत्याशी

rajneeti3सिद्धार्थनगर। फरेंदा विधानसभा सीट से सपा के दावेदार अमित चौबे ने शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फरेंदा की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को बताने के साथ महाराजगंज जिले के ताजा राजनीतिक समीकरण से अखिलेश को अवगत कराया।
आपको बता दें कि अमित चौबे साल 2005 से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। उन्हें 2007 में महराजगंज जिले युवजनसभा के जिलाध्यक्ष बनाया गया फिर 2009 में अमित की मेहनत को देखते हुए उनके क़द को बढ़ाते हुए लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाया गया।

अमित चौबे 2012 के विधानसभा चुनावों में अमित सीएम अखिलेश यादव जी के साथ 66 दिनों तक उनके साथ क्रांति रथ यात्रा में उनके साथ लगातार चले और अखिलेश यादव ज़ी आदेश पर अमित ने 2014 में महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का ज़िम्मा दिया। जिसमें एक बार फिर अमित ने आलाकमान के आदेश पर खरे उतरे और पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे।
अब 2017 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अखिलेश यादव जी ने पूर्वांचल में अपनी टीम के अहम सदस्य अमित चौबे को अपनी फरेंदा विधानसभा में एक साल पहले ही ज़मीन पर काम करने का निर्देश दिया था। तबसे अमित रोज़ाना सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक अपने क्षेत्र में जनता के बीच रहते है और जनता की समस्याओं का निवारण करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india