उत्तर प्रदेशशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
साझी विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम 23 को लोहिया कला भवन में होगा : अनस
November 20, 2019 1:46 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । अपनी साँझी विरासत का और उसकी संस्कृति की अलख बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट द्वारा समाज मे एक अद्वितीय पहल विगत वर्षो से देश के विभिन्न हिस्सो मे जारी है, उसी क्रम मे आगामी शनिवार 23 नवम्बर को जनपद के लोहिया कला भवन मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम की सह आयोजक तनु अनस वेलफेयर ट्रस्ट है। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम दिन मे 1:30 बजे शुरू होगा जो खजुरिया रोड से विभिन्न स्कूलों के बच्चो के साथ एक पद यात्रा द्वारा शुरु की जायेगी । कार्यक्रम स्थल लोहिया कला भवन तक यह यात्रा जायेगी । जहाँ भारत की सस्कृति और साँझी विरासत पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे , इस अवसर पर ज़िले के प्रतिष्ठित जनों के अतिरिक्त डॉ. विनोद मल्ल IPS का सम्बोधन होगा । कार्यक्रम के सह आयोजक अनस आब्दीन ने बताया कि कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है । उन्होने प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम मे पहुँचने की अपील भी किया है ।