Prabhav India | डुमरियागंज एसडीएम ऐक्शन में , खेत में पुआल जला रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिली अनोखी सज़ा, मचा हड़कम्प
November 13, 2019 12:14 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धर्थनगर । रोक के बावजूद खेत में पुआल जला रहे दो लोगों को डुमरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया । पुलिस को सूचना मिली कि बसडीला गाँव में खेत में कुछ लोग पराली जला रहे हैं । मौके पर तुरंत पुलिस ने पहुँच कर रामजस पुत्र राम अचल निवासी बसडीला व् हमीद पुत्र कोदई निवासी औसान कुइयाँ को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया । गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को एसडीएम त्रिभुवन ने अनोखी सज़ा देते हुए पराली जलाए जाने पर एक लाख रुपये जुर्माना से दोनों किसानों को पाबन्द करते हुए सजा के रूप में किसानों को 5 गांव में जाकर 100-100 किसानो को पराली न जलाने के लिए जागरूक करेंगे ।
ऐसा न करने पर प्रशासन पुनः गिरफ्तार कर उन्हें भेजेगी जेल भेजेगी । इस घटना से क्षेत्र में गलत तरीके से पुआल जलाने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है ।