ताज़ा खबर

priyanka-gandhi-raj-babbar

कांग्रेस का किसी से नहीं हुआ है गठबंधन, लोग अफवाहें उड़ा रहे हैं : बब्बर

priyanka-gandhi-raj-babbar

 विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी । कहीं कोई गठबंधन होने की मुझे कोई खबर नहीं है । लोग अफवाहों का बाज़ार गर्म किए हुए है । फिलहालअभी तक उन्हें आलाकमान से गठबंधन के मसले पर कोई निर्देश नहीं मिला है ।राज बब्बर ने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के चुनावी अभियान का हिस्सा बनेंगी । उन्होंने कहा, “हमने उनसे गुज़ारिश की थी और उन्होंने हमारी बात मान ली है. लेकिन वह कितना समय देंगी और हमें कब समय मिलेगा उसी हिसाब से कार्यक्रम तय होगा. हम उनसे ये तो उम्मीद नहीं करेंगे कि वह लखनऊ में आकर रुकें या बनारस में ठहरें.”
जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने मुलायम सिंह यादव से क्यों मुलाक़ात की है, तो उन्होंने कहा कि प्रशांत जी किसी से भी मिलने के लिए स्वतंत्र हैं.
राज बब्बर ने गठबंधन के मसले पर कहा, “इसमें सच और झूठ क्या है, मैं कुछ नहीं कह सकता. इस मामले में पार्टी नेतृत्व की तरफ से कुछ भी औपचारिक या अनौपचारिक रूप से नहीं कहा गया है.”
राज बब्बर ने कहा कि प्रशांत जी किसी से क्यों मिल रहे हैं, इस पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस से किसी पार्टी ने बात नहीं की है और न ही उनकी पार्टी ने किसी से बात की है ।क्या कांग्रेस इस स्थिति में है कि वह अकेले चुनाव में जाए?  इस पर राज बब्बर ने कहा कि आज की तारीख़ में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो यह दावा कर सके कि वह चुनाव जीतने जा रही है. राज बब्बर ने कहा, ‘मैं इतना कह सकता हूं कि जहां हमारी कोई गिनती नहीं होती थी वहां हमारे बारे में लोग सोचने लगे हैं. निश्चित तौर पर हमें राहुल जी की यात्रा का फ़ायदा मिलने जा रहा है. लोगों ने अहसास करना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी कहीं न कहीं नज़र आ रही है । आगामी यूपी चुनाव में काँग्रेस बहुत बड़ी कामियाबी हासिल करने जा रही है । जनता कांग्रेस को फिर से यूपी में देखना चाहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india