डुमरियागंज में कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में याद किये गए सरदार पटेल एवं इंदिरा गाँधी, मरीज़ों में बांटा फल
November 1, 2019 7:42 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज – स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सच्चिदानन्द पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का शहादत दिवस एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई । इस अवसर पर मरीजों में फल तथा जूस वितरित किया गया । इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सच्चिदानन्द पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत को भुलाया नही जा सकता है । उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की याद बहुत आ रही, उनकी आज भी ज़रूरत है ।
इस अवसर पर रामनिवास पांडेय, अबदुस्सलाम चौधरी,तौकीर मलिक,विजय मिश्रा, याद अली,विजय अग्रहरि,गंगाराम,अजीम इद्रीसी,राम उजागिर मौर्य,साबिर मास्टर,मो०हारुन,मो०आरिफ ,जैस मो०,उस्मान अहमद, राहुल पांडेय,मो०जाकिर,अमित त्रिपाठी,अख्तर रजा,आदि मौजूद रहे ।