जिलेवार खबरेंबलरामपुरविचारसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | लखनऊ में तालीमी बेदारी का सेमिनार कल, मेहमानों का पहुँचना शुरू
October 14, 2019 2:08 am
जीएच कादिर
लखनऊ।देश के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम साहिब की याद में 15 अक्टूबर को लखनऊ के बुद्धा ऑडिटोरियम ,गोमती नगर में एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया है।समकालीन भारत में शिक्षा:समस्याएँ एवं सम्भावनाएं विषयक सेमिनार में देश के कोने कोने से शिक्षाविद/सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे है।
तालीमी बेदारी के अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर व महासचिव निहाल अहमद ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि शाहीन ग्रुप विदर, कर्नाटक के चेयरमैन डॉ अब्दुल क़दीर होंगे और अध्यक्षता रिज़वान अहमद पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश करेंगे।संचालन प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए ख़ाकसार करेंगे।
इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में साबिर अली पूर्व सांसद,बिहार, इंजीनियरअख्तर हुसैन ,दुबई,डॉ बसंत कुमार ,आदिल अख्तर, उपाध्यक्ष एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसियशन दुबई, होंगे।
सेमिनार में शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।