उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
Prabhav India : प्रसपा के यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव बने इरफ़ान सोहेल, बधाइयों का ताँता
September 23, 2019 2:31 pm
जीएच कादिर
मुंबई / सिद्धार्थनगर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) की यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय सचिव इरफान सोहेल मलिक को बनाया गया है । इस आशय का एक लेटर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव की अनुमति से यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमर रजा की तरफ से जारी किया गया है । जिसमें इरफान सोहेल को उक्त पद से नवाज़ा गया है । श्री इरफान मलिक सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज तहसील के धनखरपुर गांव के रहने वाले हैं । उनसे पार्टी ने अपेक्षा की है कि वह पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे । इस बारे में श्री सोहेल मलिक ने प्रभाव इंडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा उसका अक्षरश पालन किया जाएगा । उनके इस मनोनयन से पार्टी के प्रवक्ता इरफान मलिक, दीपक मिश्रा, गुफरान, वसी अहमद, अहमद शकील आदि ने बधाई दिया है ।