उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारसमाज
Prabhav India | गौरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के हितों की लड़ेंगे लड़ाई, भेदभाव बर्दाश्त नहीं : हफीज़ मलिक, बसपा नेता
September 15, 2019 3:12 pm
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया के लिए
गौरा विधानसभा – गोंडा । विधानसभा क्षेत्र के सरकार के ज़िम्मेदार लोगों के रवैये ने यह साबित किया है कि इस सरकार में दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजदूरों के साथ भेदभाव अपनाया जाता है । जगह-जगह यह देखा गया है कि कमजोर तबकों के साथ भेदभाव किया जाता है । पुलिस बेलगाम है, अधिकारी सुनते नहीं है , गरीब बेहाल है ।
उक्त बातें बसपा नेता हफीज़ मलिक ने कही । वह प्रभाव इंडिया से विशेष बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि गौरा विधानसभा क्षेत्र की जनता अधिकारियों-कर्मचारियों से परेशान है । उनके साथ सत्ता में बैठे ताकतवर लोग भेदभाव करते हैं । जो गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक हैं उनकी सुनवाई समय से नहीं होती है वह दौड़ते दौड़ते अपने कामों के लिए चप्पल घिस डालते हैं , लेकिन उनका वाजिब काम भी नहीं होता है । कोटेदार से लेकर आंगनवाड़ी सेंटर मनमाने पर उतारू हैं । गरीबों को राशन लेने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है । आंगनवाड़ी सेण्टर पर सुविधाएँ नदारद हैं । बसपा नेता श्री हफीज़ मलिक ने आगे कहा कि यूपी पुलिस बेलगाम हो चुकी है । बगल के सिद्धार्थनगर के खेसरहा में सरेआम एक नवयुवक को पीटती हुई जान से मारने का प्रयास करती है । भला हो सोशल मीडिया का जिसके माध्यम से उक्त घटना का पर्दाफाश हो गया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई । युवा बसपा नेता हफीज मलिक ने आगे कहा कि गौरा विधानसभा क्षेत्र में गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान के हितों की रक्षा करने के लिए वह कृतसंकल्प है । जल्दी वह इस तरह के भेदभाव के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे । अंत में श्री मलिक ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वधर्म समभाव और सर्व समाज की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है । इसमें सभी समाज का आदर एवं सम्मान समाहित है । इसलिए बसपा ऐसे किसी भी कामों का विरोध करती है जिससे समाज में भेदभाव और ऊंच-नीच का भाव जिम्मेदारों के द्वारा किया जाये ।