उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
Prabhav india | बेवां में नेशनल हॉस्पिटल एण्ड मैटर्निटी सेण्टर का हुआ उदघाटन, हर्ष
September 15, 2019 2:44 pm
जीएच कादिर
बेवां-डुमरियागंज । रविवार को बेवां चौराहे पर नेशनल हॉस्पिटल एवं मैटर्निटी सेण्टर का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर हॉस्पिटल के मालिक के पिता श्री नुरुल हक़ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी हसरत थी कि उनका बेटा पढ़ लिखकर डॉक्टर बने और ऐसे क्षेत्र में लोगों की सेवा करे जहाँ इस की सख्त जरूरत है । आज उनके बेटे और बहू ने उनकी ख्वाहिश को पूरा करते हुए शहरी ज़िन्दगी को छोड़ कर इस पिछड़े इलाके में अपने अस्पताल को खोला है । आज मैं बेहद खुश हूँ । बता दें कि इस हॉस्पिटल में डॉक्टर इम्तियाज़ खान, डॉक्टर निदा फातिमा एवं डॉक्टर इरफ़ान मरीजों को देखेंगे । उद्घाटन के अवसर सैयदा खातून, अरशद खुर्शीद, रघुनन्दन पांडेय,ताकीब रिज़वी, इमरान लतीफ़, क़ाज़ी फरीद अब्बासी, मोहदम्मद जमाल पुत्तन , इरफ़ान मिर्ज़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।