उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में कांग्रेसियों ने बिजली के बढे दामों के खिलाफ लालटेन, मोमबत्ती के साथ निकाला जुलूस | Prabhav India
September 6, 2019 4:54 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देश पर डुमरियागंज में सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बढ़े हुए बिजली के दामों के खिलाफ मोमबत्ती और लालटेन के साथ एक जुलूस निकाला । जिसमें यूपी सरकार के द्वारा बिजली की दर बढ़ाए जाने के खिलाफ नारेबाजी भी की गई और बढ़ी हुई बिजली की दरों को तत्काल खत्म करने की मांग की गई ।
शुक्रवार को निकाले गए इस विरोध जुलूस की अगुवाई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय कर रहे थे । उनके साथ जिला पंचायत सदस्य कांति पांडेय , मोहम्मद हमजा, फैजान अहमद, पुरुषोत्तम पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग तहसील मुख्यालय पर देर शाम जुलूस की शक्ल में भ्रमण किया । हाथ में तख्ती लेकर बढ़ी हुई बिजली के दामों को किसान, गरीब विरोधी करार देते हुए तत्काल इसे वापस करने की माँग किया । इस मौके पर रामनिवास पाण्डेय, विजय मिश्रा, शैलेष पाण्डेय, उस्मान अहमद, मो शकील, पुरुषोत्तम पाण्डेय, कमाल अहमद ,रामपाल गौतम ,राम उजागर मौर्य, राहुल पाण्डेय, अबदुल हफीज, प्रमोद श्रीवास्त, अनूप गुप्ता, अर्पित पाण्डेय, सिद्धार्थ पाण्डेय, अम्बिका प्रसाद, जयप्रकाश पाण्डेय, विजय गुप्ता, अनुज गुप्ता ,नितिन उपाध्याय, प्रशान्त अग्रहरि, शमसाद अहमद, निसार अहमद, साबिर सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही ।