उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सीएम योगी के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक दुर्गेश मिश्रा का ग्रापए कार्यालय डुमरियागंज में हुआ स्वागत
September 6, 2019 2:14 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज । योगी आदित्य नाथ से पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने घर पहुँचे अध्यापक दुर्गेश मिश्रा का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई के कार्यालय पर केट काट कर अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया ।
एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में हुए इस आयोजन में दुर्गेश मिश्रा को ज़िले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी गई । इस अवसर पत्रकार रविंद्र गुप्ता, राजेश पांडे, क़ाज़ी शब्बन, मोहम्मद मेंहदी, जीएच कादिर आदि मौजूद रहे ।