उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
गौरा विधानसभा । क्षेत्र की जनता समस्याओं के मकड़ जाल में फंसीं , जल्द करूँगा आंदोलन : हफ़ीज़ मलिक
August 31, 2019 5:06 pm
जीएच कादिर / प्रभाव इन्डिया के लिए
गौरा-गोंडा । क्षेत्र के लोगों को बिजली ,सड़क और रोज़गार की भीषण समस्या है । क्षेत्रीय विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है । जनता बेहाल है । जनहित की समस्याओं को लेकर जल्द ही वह आंदोलन करेंगे ।
उक्त बातें बसपा नेता हफ़ीज़ मलिक ने कही । वह प्रभाव इण्डिया को भेजी प्रेस विज्ञप्ति में कहा क़ि गौरा विधानसभा की जनता सड़क ,बिजली,पानी और रोज़गार की समस्या से जूझ रही है । क्षेत्रीय विधायक अपने में मस्त है । जनता बेहाल है । श्री हफ़ीज़ मलिक ने कहा कि उनका राजनीति में इसी लिए आना हुआ है कि जनता की समस्याओं को उचित मंच से उठाया जाये और उसका समाधान समय के अंदर किया जाये । श्री हफ़ीज़ मलिक ने अन्त में कहा कि जल्द ही जनता की समस्याओं को लेकर एक जनांदोलन छेड़ा जायेगा ।