ताज़ा खबर

IMG_20190821_113222-600x450

Exclusive : स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले डॉक्टर सतीश द्विवेदी का पढ़ें राजनैतिक सफ़र | Prabhav India

IMG_20190821_113222-600x450

जीएच कादिर/प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी वर्तमान में इटवा सिद्धार्थनगर के भाजपा विधायक हैं । वह पेशे से शिक्षक हैं । उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पांडेय को 2017 के चुनाव में शिकस्त दिया था । श्री सतीश द्विवेदी इटवा तहसील के शनिचरा गांव में पैदा हुए । उन्होंने 1999 में नेट क्वालीफाई करते हुए पीएचडी किया किया । 2001 में उनका कुशीनगर के बुद्धा डिग्री कॉलेज में बतौर लेक्चरर सिलेक्शन हुआ । उसके बाद रीडर, फिर उसी कालेज में अर्थशास्त्र के एचओडी बनाए गए । विधायक बनने के बाद उनका ट्रांसफर नियमानुसार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थ नगर में हुआ है । श्री सतीश द्विवेदी का जन्म 17 दिसंबर 1977 को हुआ । उन्होंने जब अपने गांव से स्नातक की डिग्री हासिल की तब शनिचरा गांव में कोई व्यक्ति स्नातक नहीं था । डॉ सतीश द्विवेदी के चार भाई हैं और दो बहने हैं । भाइयों में वह सबसे बड़े बताये जा रहे हैं । उनकी पत्नी वर्तमान में लखनऊ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं । श्री सतीश द्विवेदी को पहले ही प्रयास में विधायकी में सफलता मिली । उसके लिए योगी सरकार ने उनको बड़ी सौगात देते हुए यह मंत्री पद दिया है । स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का पद मिलने से उनके समर्थकों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है ।

Minister डॉक्टर सतीश द्विवेदी की अन्य राजनीतिक गतिविधियाँ
1994 से 2007 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे । इस संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष पद तक रहे। विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने की वजह से संघ की बैठकों में उपस्थित रहते थे । श्री द्विवेदी 2007 में भाजपा में आये और गोरखपुर क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक बने । 2007 से 2013 तक इस पद पर विराजमान रहे। फिर 2013 में इसी सेल के प्रदेश के संयोजक बने।
2017 में पहली बार चुनाव लड़े और श्री माता प्रसाद पांडेय को हराकर दस हज़ार वोटों से जीते । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय तीसरे नंबर पर रहे और दूसरे नंबर पर यहां से बसपा के अरशद खुर्शीद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india