उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Dumariyaganj : मैं युवा हूँ,मेरा भी एक सपना – के नाम से कांग्रेसी कराएँगे 25 को प्रतियोगी परीक्षा ,सच्चिदानंद पांडेय ने झोंकी ताकत
August 18, 2019 4:29 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेसियों की तरफ से आगामी 25 अगस्त को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कक्षा 8 से लेकर इण्टर मीडिएट तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं ।
डुमरियागंज के कांग्रेसी नेता सच्चिदानन्द पान्डेय इस आयोजन के लिए जुटे हुए हैं । उन्होंने प्रभाव इण्डिया को बताया कि ‘मैं युवा हूँ,मेरा भी एक सपना है ‘ इस शीर्षक के तहत पार्टी की तरफ से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इसमें भाग लेने वाले छात्र 23 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । परीक्षा फॉर्म कांग्रेस ऑफिस पर उपलब्ध है । श्री सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि इस कॉम्पेटेटिव एग्जाम को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है । 23 तारीख को भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को उनका रोल नंबर और परीक्षा स्थल की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दे दी जायेगी ।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रों को बेहद आकर्षक पुरस्कार लैपटॉप,मोबाइल,साइकिल और घडी आदि पुरस्कार स्वरुप दी जायेगी । उन्होंने सभी कॉग्रेसी जनों से प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जुट जाने की अपील किया है।