ताज़ा खबर

IMG_20190815_135633-600x450

गौरा बाजार, गोंडा : 15 अगस्त और रक्षा बंधन के पर्व पर बसपा नेता हफ़ीज़ मलिक ने क्षेत्र वासियों को दी बधाई | Prabhav India

IMG_20190815_135633-600x450

जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया के लिए

गौरा बाजार – गोंडा । बसपा नेता हफ़ीज़ मलिक ने स्वतन्त्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर क्षेत्र वासियों को मुबारक बाद दिया है । अपने जारी बयान में उन्होंने कहा है कि हमें आज़ादी बड़ी क़ुर्बानियों के बाद मिली है । अपनी आज़ादी को हमें देश की तरक्की और खुशहाली में लगाना चाहिए । उन्होंने रक्षा बन्धन को एक बेहतरीन त्यौहार बताया कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाता है और बहन के प्रति भाई की ज़िम्मेदारियों को भी तय करता है यह त्यौहार । उन्होंने इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india