ताज़ा खबर

IMG_20190803_225509_0-600x450

Prabhav India | डुमरियागंज में सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उन्नाव की बेटी के समर्थन में किया प्रदर्शन

 

IMG_20190803_225509_0-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज मुख्यालय पर सच्चिदानन्द पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथोँ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया । राष्ट्रपति को सम्बोधित पाँच सूत्रीय मांगो को लेकर नगर भ्रमण किया । कांग्रेसियों ने कहा कि उन्नाव में जिस बेटी के साथ अन्याय हुआ है उसमें सरकार उसे किसी तरह का न्याय देती नहीं दिखाई दे रही है ।

ऐसी स्थिति में कांग्रेस उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने व9 अस्पताल में जीवन व म्रत्यू से संघर्ष कर रही है और उसके साथ जो वकील है वो भी जीवन-मृत्यू का संघर्ष कर रहे हैं, उनको सर्वोच्च इलाज की व्यवस्था सरकार अपने स्तर से करें, उनके परिवार को सरकार एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद दे ताकि समय पर उनके परिवार के काम आ सके ।

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे आरोपी को तिहाड़ जेल में भेजा जाए और साथ में उस परिवार का जो एक मात्र सदस्य उनके चाचा जो जेल में बंद हैं। उनको सरकार ने तक पैरोल नहीं दिया उसको एक महीने का पैरोल दिया जाए ताकि वो ऐसे संकट में परिवार की जरूरतें पूरी कर सके व ऐसे समय पर परिवार के संकट में खड़ा हो सके।
प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद हमजा, फैजान अहमद, रामनिवास पाण्डेय, विजय मिश्रा, शैलेष पाण्डेय,उस्मान अहमद, रामपाल गौत,राम उजागिर मौर्य, राहुल पाण्डेय, अब्दुल हफीज,बजरंग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india