ताज़ा खबर

IMG_20190801_132248_0-600x450

Prabhav India : जनता के सुख-दुःख में हिस्सा लेने वाला ही अब राजनीति में टिक पायेगा : रऊफ चौधरी ,सोशल ऐक्टिविस्ट

 

IMG_20190801_132248_0-600x450

जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया के लिए
जनता के सुख दुख में शामिल होने के लिए सियासी लोगों को अब उनके द्वार पर जाना ही पड़ेगा । तभी उनकी सेवा को सच्ची सेवा मानी जाएगी । अब स्काई लैब की तरह कोई नेता चुनावी मैदान में आकर सफल हो जाए इसकी कल्पना भी बेमानी है ।
उक्त बातें सोशल एक्टिविस्ट रऊफ चौधरी ने ‘प्रभाव इंडिया’ से मोबाइल पर हुई एक विशेष बातचीत में कही । श्री रऊफ चौधरी ने कहा कि जनता के समक्ष कई समस्याएं हैं जो राजनेताओं के माध्यम से ही हल हो सकती हैं । इसीलिए गरीब और बेसहारा जनता सियासी लोगों की तरफ आस भरी नजरें उठाते हैं । लोगों को चाहिए कि अगर सियासत करनी है, जनता की सेवा का भाव उनके अंदर है तो वह जनता के सुख-दुख में उनके द्वार तक जाएं और उनकी आवाज को बुलंद करें । तभी वह चुनावी मैदान में सफल हो सकते हैं । सिद्धार्थनगर ज़िले के इटवा तहसील के रहने वाले, मुंबई में कारोबार और समाज सेवा से जुड़े युवा सोशल एक्टिविस्ट श्री रऊफ चौधरी ने आगे कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, भेदभाव और आर्थिक असमानता के लिए सरकार को एक रोड मैप तैयार करने की जरूरत है जिससे आमजन के चेहरे पर खुशी दिखाई दे । उन्होंने अंत में कहा कि राजनीति करने वाले लोगों और आर्थिक संपन्न लोगों द्वारा जनहित के मुद्दे पर बिना भेदभाव और डर के समाजसेवा का काम किया जाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india