ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190727_141346476-600x450

Prabav India : नेपाल के कृष्णानगर में उद्योग वाणिज्य संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न

 

PhotoPictureResizer_190727_141346476-600x450

सग़ीर ए खाकसार/ प्रभाव इंडिया के लिए

सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के उद्योग वाणिज्य संघ, कृष्णनगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संघ के सभागार में शुक्रवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।नव निर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार गुप्त,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नसीब मियां,उपाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता,महासचिव घनश्याम विडला, सचिव पंकज गुप्ता,कोषाध्यक्ष युबराज पोखरेल आदि समेत अन्य कार्यकारणी सदस्यों को कपिलवस्तु के प्रमुख जिलाधिकारी गजेंद्र बहादुर श्रेष्ठ ने पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई ।
पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कृष्णनगर स्थित उद्योग वाणिज्य संघ के विशाल सभागार में आयोजित उक्त शपथ ग्रहण समारोह के मुख्यातिथि कपिलवस्तु क्षेत्र नंबर पांच के सांसद अभिषेक प्रताप शाह रहे।सांसद श्री शाह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय और ताल मेल का होना बेहद ज़रूरी है।इंडो नेपाल बॉर्डर पर व्यापार की संभवानाएं ज़्यादा है।बृहत्तर योजना बनाने और और उसके क्रियान्वयन की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कपिलवस्तु के सीडीओ गजेंद्र बहादुर श्रेष्ठ ने कहा कि देश के विकास में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।व्यवसाय समृद्धि और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। व्यापारियों को नियमानुसार व्यवसाय करना चाहिए ।उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शुभकामनाएं दीं एवं निर्वाचक मंडल को निष्पक्ष,स्वतंत्र व सफल चुनाव हेतु धन्यबाद भी ज्ञापित किया । शपथ ग्रहण समारोह को विधायक एवं पूर्व मंत्री व उद्योग पति वीरेंद्र कनोडिया, चनरौटा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष जमशेद अली, नंदकिशोर शर्मा ,व्यापार संघ कपिलवस्तु के अध्यक्ष महादेव पोखरेल,आदि ने भी संबोधित किया ।समारोह का शानदार संचालन नसीब शाह ने किया।।कार्यक्रम में भंसार चीफ विष्णु पौडेल, एपीएफ के डीएसपी- मनोज धिताल, इप्रका निरीक्षक -प्रताप पौडेल, निर्वाचन अधिकृत- ओम प्रकाश अर्याल, पुण्य प्रसाद न्योपाने, राजू शाही,कन्हैया मित्तल,धीरेंद्र विक्रम सिंह,राजेन्द्र केडिया,विजय केडिया,सुशील श्रीवास्तव, ओमकार गुप्ता, शिवशंकर अग्रवाल,विष्णु प्रसाद गुप्ता,भूमिराज भट्टराई,केके गुप्ता, मुक्तेश्वर मिश्र, राजकुमार, विश्वनाथ अग्रवाल, राकेश तिवारी आदि के अलावा बड़ी तादाद में व्यापारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india