ताज़ा खबर

IMG_20190716_184336_0-600x450

डुमरियागंज में बदहाल बिजली सप्लाई व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | प्रभाव इंडिया

IMG_20190716_184336_0-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर। ज़िले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की दयनीय दशा को देखते हुए इसमें तत्काल सुधार की आवश्यकता बताते हुए एनजीओ जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आपूर्ति बहाली और उसमें सुधार की मांग की है ।

एसडीएम डुमरियागंज राजेन्द्र प्रसाद को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि तहसयील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में एक सप्ताह से विद्युत आपर्ति ठप है या ठप होने जैसे हालात में है , जिसके चलते इस उमस भरी गर्मी में आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। सबसे ज्यादा परेशनी बच्चों और महिलाओं को हो रही है। क्षेत्र के अधिकांश बिजली के खम्भे जर्जर और तार खराब हैं । कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर भी जल कर बेकार पड़े हैं। जिससे सप्लाई बाधित हो रही है ।

ज्ञापन के माध्यम से अफरोज मलिक आदि ने कहा है कि वर्तमान में तहसील में बिजली सप्लाई की हालत बेहद दयनीय है। इसलिए प्रशासन को इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर बिजली आपूर्ति स्थिति में सुधार किया जाना जनहित में अति आवश्यक है। ज्ञापन देले वालों में आसिफ खान, अजीमुश्शान फारूकी, परवेज मलिक, विशाल सोनी, बाजिद अली, वहीद अहमद, पापा शाह, शाकिर मलिक, मगन पांडेय, मोनू, राहुल पांडेय, शादाब रिजवी,मनोज गौतम, अनिल मौर्य आदि मौजूद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india