ताज़ा खबर

IMG_20190715_160316-600x450

Breaking : प्राइमरी स्कूल में करेंट उतरा, 4 दर्जन बच्चे आये चपेट में, इलाज शुरू | प्रभाव इंडिया

IMG_20190715_160316-600x450

जीएच कादिर

बलरामपुर । विकास खण्ड उतरौला के नए नगर विशुनपुर बनकटवा के परिषदीय विद्यालय की छत से हाई टेंशन तार टकरा जाने से स्कूल के अन्दर करेंट उतर जाने से उसमें पढ़ रहे लगभग 53 छात्र-छात्राएं करेंट की चपेट में आ गयी, जिससे कोहराम मच गया । घटना सोमवार दिन के 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है ।

चीखपुकार के बीच गाँव वाले स्कूल में पहुँचे, बिजली विभाग को फोन करके बड़ी मुश्किल से लाइट कटवाया । बताते हैं कि तब तक कई बच्चे बेहोश हो गए । तत्काल एम्बुलेंस और अन्य साधनों से बच्चों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचना शुरू कर दिया । खबरें हैं कि 24 बच्चे साजिदा हॉस्पिटल उतरौला में डॉक्टर एहसान की देखरेख में इलाज करवा रहे हैं । शेष बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भर्ती हैं । डॉक्टर एहसान ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं । मामले की गंभीरता देखते हुए तहसील प्रशासन मौके पर पहुँच चुका है । बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होना निश्चित बताई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india