ताज़ा खबर

2019-02-09_13.49.09-600x450

कपिलवस्तु के पूर्व विधायक विजय पासवान लखनऊ से हुए गायब, चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज, मचा हड़कम्प

 

2019-02-09_13.49.09-600x450

जीएच कादिर / इरफ़ान रिज़्वी
लखनऊ/सिद्धार्थनगर । राज्य मुख्यालय से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है । सिद्धर्थनगर ज़िले की कपिलवस्तु सीट से सपा सीट से विधायक रह चुके विजय पासवान के घर से लापता होने की खबर आ रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कल रात से लखनऊ स्थित अपने फ्लैट से पूर्व विधायक गायब बताये जा रहे हैं । बताया जाता है कि विजय पासवान अपने फ्लैट पर रहने के लिए दो दिन पहले ही आए थे ।

खबरें हैं कि अपने चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा इलाके के फ्लैट पर चिट्टी छोड़कर पूर्व विधायक गायब हुए हैं । चिट्टी में कथित तौर पर उन्होंने बीमारी से परेशानी और सुसाइड पर किसी को परेशान ना करने का भी ज़िक्र किया है । किसी अनहोनी और गुमसुदगी को लेकर परिवार के सदस्य ने चिनहट थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india