उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रविचारसमाजसिद्धार्थनगर
प्रभाव इंडिया | डुमरियागंज में सपाईयों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का धूम-धाम से मनाया जन्म दिवस
July 1, 2019 11:38 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धर्थनगर । पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्म दिन सपा कार्यालय पर पूर्व विधानसभा कंडीडेट एवं सपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव के नेतृत्व में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर सभी सभा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लंबे जीवन की कामना किया और उन्हें बधाई संदेश दिया । इस अवसर पर राम कुमार और चिंकू यादव ने कहा कि आज भी पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यों की सराहना पूरे देश-प्रदेश में की जा रही है उनके जैसा मुख्यमंत्री ना कोई था ना है और ना रहेगा । जन्म दिवस के इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अफसर रिजवी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अतीकुर्रहमान राईनी, आलोक श्रीवास्तव,अजय यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष गरीबदास गौतम, सुरेश यादव ,पप्पू मलिक ,तोताराम वर्मा, जमाल अहमद उर्फ पुत्तन, रघुनंदन पांडेय ,सोनू पांडेय, शाहजहां ,चिक्कू यादव ,रविशंकर श्रीवास्तव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।