ताज़ा खबर

orca_share_media1478449059665

लापता नजीब की माँ को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, राष्ट्रपति से मिले केजरीवाल

orca_share_media1478449059665

संवाददाता

नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब अहमद को खोजने के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हिरासत में लिया और फिर कुछ घंटे बाद रिहा कर दिया.
हिरासत में लिए गए लोग दोपहर तीन बजे इंडिया गेट पर एक मार्च के लिए एकत्र हो रहे थे. इनके साथ नजीब की मां फ़ातिमा नफ़ीस भी थीं. उन्हें भी हिरासत में लिया गया और फिर छोड़ दिया गया.
लापता छात्र नजीब की मां ने कहा कि “मुझे घसीट कर ले जाया गया, मेरे हाथ-पैर में दर्द है. मैं हाई ब्लड प्रेशन की मरीज़ हूँ और मेरी हालत ठीक नहीं है. मैं तो यही कह रही हूँ कि मेरा बेटा मुझे ला दो, मैं ये नहीं पूछने वाली कि वो कहां था, उसे कहां रखा गया . मैं बस उसे लेकर चली जाऊंगी.”
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने नजीब के मामले का संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा है कि वो गृह मंत्रालय से इस बारे में रिपोर्ट मांगेंगे.”
छात्रों के हिरासत में लिए जाने के बाद केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि दिल्ली पुलिस ने नजीब की मां को क्यों हिरासत में लिया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india