उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीविचारशख्सियतशिक्षासिद्धार्थनगर
प्रभाव इण्डिया | डुमरियागंज बीआरसी पर बीईओ ने शिक्षकों की ली बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
June 27, 2019 8:43 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धर्थनगर । बेसिक शिक्षा विभाग ने चाक चौबंद शिक्षा व्यवस्था को जारी रखने के लिए कमर कस ली है । स्थानीय बीआरसी परिसर में खण्ड शिक्षाधिकारी चंद्र भूषण पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक कर कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई और शिक्षकों को यह निर्देशित किया गया कि शासन की मंशानुसार कार्य करें वर्ना कार्यवाही निश्चित की जाएगी ।
खण्ड शिक्षाधिकारी चन्द्र भूषण पांडेय ने बीआरसी परिसर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई महीने में छात्रों के नामांकन का शत प्रतिशत आधार से जोड़ दिया जाय । 30 जून तक यूडाइस पूरा कर लिया जाय । ड्रेस ,जूता, मोज़ा, पुस्तक आदि का वितरण अवश्य कर लिया जाए । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य होना चाहिये । किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी । उन्होंने कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया ।
इस अवसर पर धर्म राज दूबे, नसीम अहमद, मिर्ज़ा महबूब, आरिफ उस्मानी, आबिद रिज़्वी,नीलम, राम लगन सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे ।