उतरौला : साजिदा हॉस्पिटल के चिकित्सक एहसान खान की माँ का हुआ निधन, शोक
June 20, 2019 2:56 pm
जीएच कादिर
उतरौला के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर एहसान खान की वालिदा का देहान्त हो गया है । उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को नमाज़ के बाद होगा ।
उतरौला के मशहूर समजसेवी डॉक्टर एहसान की माँ साजिदा बेगम का इलाज लखनऊ में चल रहा था , जहाँ उन्होंने बृहस्पतिवार शाम 7:30 बजे के आस-पास अन्तिम सांस ली । डुमरियागंज में साजिदा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर रफीउल्लाह खान ने कहा कि उनकी माँ का अंतिम संस्कार शुक्रवार की नमाज़ के बाद उनके पैतृक निवास डुडुहिया (मोहम्मद खां महुवा के पास ) होगा ।