उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
प्रभाव इण्डिया | सिद्धर्थनगर के ताइक्वांडो खिलाड़ी अहमद रज़ा का मुम्बई में हुआ स्वागत
June 20, 2019 1:59 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर/ मुम्बई । ज़िले के इटवा तहसील निवासी अहमद रज़ा ने हैदराबाद में आयोजित हुए ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भारत की ओर से प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर सिद्धार्थनगर का नाम रोशन किया है ।
इस होनहार खिलाड़ी को डुमरियागंज के बिथरिया गाँव के मूल निवासी जय हो फाउण्डेशन के अध्यक्ष अफ़रोज़ मलिक द्वारा अपने मुम्बई कार्यालय पर अंग वस्त्र और फूल माला से स्वागत और अभिनन्दन किया गया।
श्री अफ़रोज़ मलिक ने उन्हें अपने खेल को और धारदार बनाने के लिए संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार खिलाड़ी देश के लिए गौरव हैं । पूर्वान्चल के खिलाड़ियों को इनके प्रदर्शन से प्रेणा मिलेगी ।