ताज़ा खबर

IMG_20190617_111222-600x450

प्रभाव इण्डिया : ज़िले में प्रतिभशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं, उन्हें प्रोत्साहन की है ज़रूरत : अफ़रोज़ मलिक

IMG_20190617_111222-600x450

जीएच क़ादिर

सिद्धार्थ नगर। जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है कि उन्हें तराशने की। जिससे वह अपनी प्रतिभा के बल पर अपना और जिले का नाम पूरे विश्व में रौशन कर सके। इन खिलाड़ियों को प्रोतसहन की ज़रूरत है ।
यह बातें जय हो फाउन्डेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने रविवार को कहीं। वह जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बनारस में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले जिले के खिलाड़ियों ने उक्त बातें सबित की। मलिक ने कहा कि कोच विधा सागर साहनी की देखरेख में ताइक्वांडो की जो नर्सरी तैयार की जा रही है। वह आने वाले दिनों में विदेश में भी अपना और देश का नाम रौशन करेगी। उन्होंने संघ को भरोसा दिलाया कि वह आगे भी खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहेंगे।
पत्रकार और प्रेस क्लब महामंत्री राशिद फारुकी ने कहा कि अब वह समय चला गया जब कहा जाता था कि खेल से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो जाती है।आज खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना कैरियर बनाकर नाम के साथ साथ पैसा कमा सकते है। इसके अलावा खेल से बच्चों को स्वस्थ जीवन एवं मानसिक स्वास्थ्यता भी मिलता है।
समारोह में प्रतियोगिता गोल्ड,रजत एवं कांस्य मेडल जीतने वाले १८ खिलाड़ियों को जय हो फाउन्डेशन की ओर से की शर्ट देते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के सचिव विधा सागर साहनी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव समेत रत्नेश श्रीवास्तव, प्रशांत , डा अबू बकर,परवेज मलिक,वहीद अहमद , बजरंगी, उमाशंकर शर्मा, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india