ताज़ा खबर

IMG_20190522_105144-600x450

सिद्धार्थनगर के लोगों ने लखनऊ में किया अफ्तार पार्टी का आयोजन, दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब | प्रभाव इंडिया

IMG_20190522_105144-600x450

जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया

लखनऊ । सिद्धार्थनगर यूनिट द्वारा एस.के पैलेस, खुर्रमनगर, लखनऊ में आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में दिखी भाईचारे और हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल। हिन्दू मुस्लिम बंधुओं के बीच एकजुटता का नजारा रहा। कल मंगलवार को आयोजित रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। सभी ने रोजा इफ़्तार किया और आपसी सौहार्द, भाईचारा, एकता और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी।

आयोजन कमेटी के वसीम मलिक, शाहरुख़ अहमद, असजद मलिक, के अलावा अलाउद्दीन खान, इबरार मलिक,डॉ मज़हर, इकराम मलिक,अरशद खान,डॉ शमीम, आतिफ़ शकील, डॉ इम्तियाज़ खान, शौकी खान आदि ने इफ़्तार में आये हुए सभी रोज़ेदारों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताया।

इस दौरान रिहाई मंच के अध्यक्ष एड्वोकेट मो. शुऐब, सृजनयोगी आदियोग, राजीव यादव, आफताब आलम,अज़ीम फ़ारूक़ी, जाफर कुरैशी, डॉक्टर मोहम्मद सिकंदर,अनवर रजा, अर्शलान खान,शाकिब , सलमान मालिक, अब्दुर्रहमान,आसिफ खान,शकील कुरैशी, गाजीपुर यूनिट सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india