ताज़ा खबर

IMG_20190509_163314-600x450

सिद्धार्थनगर : अखिलेश यादव ने किया जनसभा को संबोधित, भाजपा पर जमकर साधा निशाना, गठबंधन कंडीडेट आफ़ताब को जिताने की किया अपील | प्रभाव इण्डिया

IMG_20190509_163314-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । ज़िले के इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के मैदान पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया ।

बृहस्पतिवार को आयोजित इस जनसभा में सपा सुप्रीमों ने कहा कि यह चुनाव देश के चुनाव के भविष्य का चुनाव है । इसबार का चुनाव महागठबंधन जीतने जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि छठवे व सातवे चरण में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है । भाजपा बौखलाई हुई है । अपने भाषण में कई बार माता प्रसाद पाण्डेय का ज़िक्र करते हुए आफ़ताब आलम को जिताने की बात कही । अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि
भारतीय जनता पार्टी झूट बोलने वाली पार्टी है ।
बीजेपी लोगो को विकाश से कोई मतलब नही है ।

शिक्षा मित्र की नौकरी की चाट ली गयी , बेचारे शिक्षामित्र चाय के चक्कर मे पड़ गए थे । अब उन्हें चाय का स्वाद पता चल गया है । अब उन्हें शिक्षामित्र ज़रूर सबक सिखाएंगे । आज काफी आक्रामक तेवर में दिखे अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार एक बीएसफ़ जवान से डर गई है । उसका पर्चा खारिज करवा दिया । उन्होंने कहा कि हमने 100 नंबर और 108 एम्बुलेंस दिया था लेकिन बाबा ने 108 एम्बुलेंस को खराब कर दिया और 100 नंबर को बर्बाद कर दिया । आप लोग जानते होंगे इन योजनाओं का कितना बुरा हाल कर दिया गया है । IMG_20190509_163222-600x450
अपनी विकास की योजनाओं को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सिद्धर्थनगर में यूनिवर्सिटी बनाने का काम हमने किया है । जिससे हज़ारों बच्चों का भविष्य सँवर रहा है । वही अखिलेश यादव ने नोटबन्दी, जीएसटी, कालाधन पर भाजपा पर जमकर बरसे । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर संविधान न होता तो बाबा मुख्यमंत्री कहीं मंदिर में घंटे बजा रहे होते । अंत मे उन्होंने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम को उपस्थित जनसमूह से बड़ी जीत दिलाने की अपील किया । इससे पहले पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय ने अपने संबोधन में भाजपा पर काफी हमलावर रहे । सभा को आफ़ताब आलम , उग्रसेन सिंह, विजय पासवान, चिनकू यादव, सय्यदा खातून आदि ने भी संबोधित किया । पूरे जनसभा के दौरान भारी भीड़ देखकर खूब गदगद दिखे और उन्होंने भाषण के दौरान तल्ख तेवर अपनाए रखा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india