ताज़ा खबर

received_1214538068620442

मुम्बई में भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का अय्यूब ने किया भव्य स्वागत

 

received_1214538068620442

साकीनाका,मुम्बई से शहबाज़ मनिहार – प्रभाव इण्डिया के लिए

साकी नाका (मुम्बई ) उपनगरीय इलाके  साकीनाका में डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का अब्दुल अजीज स्टेट में भव्य स्वागत हुआ । कार्यक्रम शनिवार रात को आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद रहे । मिली जानकारी के मुताबिक अयूब मनिहार की अगुवाई में सिद्धार्थनगर  विकास समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के विकास बारे के   विस्तृत चर्चा हुई । सांसद पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वह कृत संकल्प है ।अयूब मनिहार ने सांसद से डुमरियागंज की रेल लाईन के बारे में कहा तो सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि डुमरियागंज-बांसी-खलीलाबाद रेल लाईन का पैसा जारी हो गया है, यूपी सरकार जमीन जैसे ही उपलब्ध करा देगी काम शुरू हो जायेगा । पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले से 8 नवम्बर को लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन रोज़ाना जायेगी, इससे जिले के लोगों को काफी सहूलियतें मिलेंगी । बता दें कि मुम्बई में रहते हुए अय्युब मनिहार की अगुवाई में “सिद्धार्थनगर  विकास कमेटी ” सिद्धार्थनगर ज़िले के विकास  के लिए काम करती है । संस्था के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्री जगदंबिका पाल मुम्बई में आये हुए थे । इस अवसर पर इरफान अयूब मनिहार, शमशाद,रफीक चौधरी, चन्दमोहन तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india