उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
सोशल एक्टिवस्ट अफ़रोज़ मलिक से मिले कांग्रेसी उम्मीदवार चंद्रेश उपाध्याय, जीतने की रणनीति पर हुई चर्चा | प्रभाव इंडिया
April 24, 2019 5:53 pm
जीएच क़ादिर
कांग्रेस लोकसभा कंडीडेट चंद्रेश उपाध्याय वरिष्ठ समजसेवी एवं कांग्रेस नेता अफ़रोज़ मलिक से उनके बिथरिया आवास पर मुलाकात करके जीत की रणनीति बनाई । इस मुलाकात के दौरान अफ़रोज़ मलिक के घर पर कांग्रेस का बड़ा झंडा चंद्रेश उपाध्याय ने लगाया । कांग्रेस उम्मीदवार ने अफ़रोज़ मलिक से विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा किया कि कैसे इस सीट को जीता जाए । बताया जाता है कि अफ़रोज़ मलिक ने काँग्रेस प्रत्याशी चंद्रेश उपाध्याय को हर सम्भव मदद देने का वायदा किया और सीट जिताने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ने की भी बात कही । इस मौके पर काँग्रेसी नेता सच्चिदानन्द पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।