ताज़ा खबर

2015_11largeimg22_sunday_2015_200954387

आज़म खान की सपा के दोनों कार्यक्रमों से दूरी, दे रही बड़े सवालों को जन्म

2015_11largeimg22_sunday_2015_200954387

जीएच कादिर

समाज वादी पार्टी के दिग्गज नेता और मुस्लिम चेहरा आज़म खान लखनऊ में आयोजित पार्टी के दो महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों में नज़र नहीं आये । तीन नवम्बर को मुख्यमंत्री अखिलेश की विकास रथ यात्रा में शामिल नहीं हुए और न हीं पाँच नवम्बर को सपा की रजत जयंती समारोह मे शामिल हुए । मोहम्मद आज़म खान का समाजवादी पार्टी के इन दोनों कार्यक्रमों से दूरी बनाना राजनीतिक प्रेक्षक तरह तरह के विश्लेषण कर रहे हैं । समाज वादी पार्टी हमेशा से ही आज़म खान के सहारे मुसलमानों में अपनी पैठ बनाने और समर्थन हासिल करने के लिए जानी जाती है । लेकिन सपा के इस दिग्गज मुस्लिम नेता ने पार्टी के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से दूरी बनाकर यह साबित कर दिया है कि उन्हे पार्टी के नीति निर्धारकों से किसी बात को लेकर असहमति है । कुछ लोग यह भी कहते हैं कि पार्टी के अन्दर चल रहे पारिवारिक कलह से वह आहत हैं , इसलिए दोनोँ कार्यक्रमों से किनारा कर लिया है । जानकारों का मानना है कि आज़म खान की नाराज़गी सपा के लिए मुसलमान वोटों के लिहाज़ से भारी पड़ सकती है , क्योंकि पहले से ही मुसलिम समुदाय सपा से कुछ मामलों को लेकर नाराज चल रहा है । इस बात को सार्वजनिक मंचों से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भी कह चुके हैं । आज़म खान दूरी क्यों बनाये हैं ? यह सपा के लिए मनन का विषय होना चाहिए । क्योंकि चुनाव बेहद नजदीक है । अफवाहों के गर्म बाज़ार के बीच आज़म खान की नाराज़गी सपा को भारी पड़ सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india