उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
डुमरियागंज के बड़हरा मदरसा रज़िया मेमोरियल पर आयोजित हुआ फ्री मेडिकल कैम्प, मरीज़ों का हुआ इलाज | प्रभाव इन्डिया
April 8, 2019 5:17 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । मदरसा रज़िया मेमोरियल निसवाँ हाई स्कूल बड़हरा में एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 मरीज़ों ने निःशुल्क इलाज करवाया ।
इस मेडिकल कैम्प में आयोजन की अगुवाई डॉक्टर मोइन अहमद फारूकी कर रहे थे , जिसमें इलाहाबाद से आये प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अतुल दरबारी, डॉक्टर बीएन मिश्रा,डॉक्टर माधवेंद्र मिश्रा और पैथोलोजिस्ट आर के गौतम व महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सना फारूकी ने मरीजों की जाँच कर इलाज किया । इस मौके पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज़ आएं, जिन्हें मुफ्त इलाज के साथ साथ ज़ियाफत फारूकी के द्वारा दवाएँ भी उपलब्ध कराई गई । इस मेडिकल कैम्प के प्रबंधक ग़ुलाम शब्बर फारूकी ने बताया कि इस तरह का आयोजन हर महीने किया जाएगा ।