ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190408_151209817-600x450

नेपाल के कृष्णानगर में हुआ फ़ैज़ाने गफूर शाह कॉन्फ्रेंस का आयोजन

PhotoPictureResizer_190408_151209817-600x450

सग़ीर ए खाकसार

बढ़नी – सिद्धार्थनगर। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर नगरपालिका अंतर्गत औरहवां में “फैजान ए गफूर शाह कान्फ्रेन्स “का आयोजन किया गया।कांफ्रेंस में दोनों देशों के इस्लामिक स्कॉलरों ने अपने विचार रखे।
कांफ्रेंस में इस्लामिक धर्म गुरुओं ने कहा कि इस्लाम धर्म अमन और शांति का पैगाम देता है।हम सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।धार्मिक उलेमाओं ने इस्लाम धर्म की तमाम अनमोल बातों का भी उल्लेख किया।
इस कान्फ्रेंस में सिद्धार्थनगर जिले के बरांव शरीफ मौलाना आसिफ रजा अल्वी,महाराष्ट्र के सैय्यद अनीसुर्रहमान ,कृष्णनगर के मुफ्ती अरमान रजा,मौलाना मुश्ताक अहमद, शायर नुरुलहसन नूर अन्सारी,मौलाना अब्बास,मौलाना जमाल अहमद रिजवी ,आदि ने भी कांफ्रेंस को संबोधित किया।
इस कान्फ्रेंस में मदरसा गफूर शाह औरहवा के अध्यक्ष दिलशाद अहमद,शादिक हुसैन ,करम हुसैन,इमाम अली खाँ ,फिरोज अहमद,सईद अख्तर,अल्ताफ खाँ,जुवेर ,यूसुफ मियां,महबूब खाँ,बब्बू मियां ,अनारुल खां,रियाज खां,मैराज,खां,फैजान अहमद(नन्हे) बब्लू खाँ आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india