ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की अलख जगाना पुनीत कार्य है : चिन्कू यादव
April 7, 2019 4:37 pm
जीएच कादिर
बस्ती : जिले के सलटौआ ब्लॉक के गोपालपुर स्थित बाल विद्या इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डुमरियागंज विधानसभा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने कहा कि शिक्षा एक पुनीत कार्य है । ग्रामीण इलाके में इस तरह के शिक्षा के केंद्र का होना सबसे बड़ी समाजसेवा है । मेरी स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं हैं कि यह स्कूल नित नई ऊंचाइयों को छुए ।
डुमरियागंज के सपा नेता चिन्कू यादव बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिनकू यादव ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के दिन प्रतिदिन विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि नए-दौर में बच्चों को आधुनिक प्रयोगों द्वारा पढ़ाई लिखाई कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछड़े क्षेत्र में स्वर्गीय विनोद श्रीवास्तव जी ने इंटर कॉलेज की स्थापना करके लोगों को शिक्षित कार्य शिक्षित करने का कार्य किया है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को विद्यालय परिवार की तरफ से बखूबी निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक रामबहादुर श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य विवेक चित्रांश व विश्वास चित्रांश के साथ साथ सभी अध्यापक अध्यापिका व छात्र छात्राएं बधाई के पात्र हैं ।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे के बतौर प्रतिनिधि परीक्षा नियंत्रक श्री बीएन सिंह, सिटी मांटेसरी स्कूल बस्ती के प्रबंधक अनूप खरे सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य सामाजिक पत्रकार बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।