उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
सफल ऑपरेशन से महिला के गर्भाशय से 800 ग्राम का निकला ट्यूमर
March 24, 2019 4:19 am
जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज मुख्यालय स्थित साजिदा नर्सिंग होम के कि डॉक्टरों ने एक सफल ऑपरेशन करते हुए महिला की जान बचाने में कामियाबी हासिल किया है ।
शनिवार को नर्सिंग होम में एक 50 वर्षीय महिला के गर्भ से ऑपरेशन करके 800 ग्राम का टयूमर निकाला गया । क्षेत्र के चौकनिया ग्राम की रहने वाली 50 वर्षीय शाहिदा खातून के पेट मे दर्द रहता था । इसी सिलसिले में इलाज के दौरान डॉक्टर फरीदा खातून की देखरेख में ,डॉ विजय कुमार गुप्ता ने गर्भाशय का ऑपरेशन करके 800 ग्राम का फाइब्रॉयड यूट्रस नामक मायोमा ट्यूमर निकाला गया । डॉक्टर आफरीदी ने बताया कि यह हजारों महिलाओं में किसी एक महिला में मासिक धर्म की अनियमितता के कारण होता है , जिससे महिलाओं में माहवारी के समय खून बंद नहीं होता है । ना ही महिलाओं में गर्भधारण होता है ।
ऐसी स्थिति में महिलाओं को असहनीय दर्द होता है , यह कभी कभी बड़े रूप होने की वजह से जानलेवा भी बन जाता है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि समय-समय पर अपनी जांच कराते रहना चाहिए जिससे इस प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके । ऑपरेशन की टीम डॉ. रफीउल्लाह, डॉक्टर जावेद शामिल रही ।